About Me

My photo
Main Hoon Na Talab walo se behtar raha hoon main, mujhe har cheese bemange mili hai.

Monday, December 13, 2010

IT cos hiring through referral schemes, double hiring incentives - Career news

IT cos hiring through referral schemes, double hiring incentives - Career news

जोधपुर के स्टूडेंट्स दौड़ाएंगे स्पोट्र्स कार



ऑल इंडिया बाहा स्पद्र्धा के लिए चुने गए एमबीएम के १४ छात्र
सिटी रिपोर्टर & जोधपुर
जेएनवीयू के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से तैयार की गई स्पोर्ट्स कार अगले माह इंदौर के पास पीथमपुर में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया बाहा कंपिटिशन में सरपट दौड़ेगी। इस कार को तैयार करने के लिए एमबीएम के 14 स्टूडेंट्स की टीम पिछले आठ माह से जुटी हुई है। जेएनवीयू के कुलपति प्रो. नवीन माथुर ने इन स्टूडेंट्स को यह कार तैयार करवाने के लिए 1.5 लाख रुपए का कोष उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

ऑल इंडिया बाहा कंपिटिशन में आठ माह पूर्व देश भर के 260 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया था। इनमें से 80 कॉलेजों को रेसर कार डिजाइन करने के लिए सलेक्ट किया गया था। इस कंपिटिशन के अगले चरण में जनवरी में कार रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 14 विद्यार्थियों को कार डिजाइन करने के लिए सलेक्ट किया गया। इन स्टूडेंट्स की ओर से कार डिजाइनिंग का कार्य शुरू तो कर दिया गया लेकिन फंड की कमी आने के कारण यह अटक गया था। हाल ही में कुलपति प्रो. नवीन माथुर ने इन विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपए का फंड उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए है। अगले माह पीथमपुर में होने वाली प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट दिशांत जागेटिया इस कार को दौड़ाएंगे। प्रोजेक्ट में डीन प्रो. अरविंद राय व संकाय उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह खंगारोत सहयोग कर रहे हैं।
source : 
http://epaper.bhaskar.com/epapermain.aspx?edcode=17&eddate=12/14/2010&querypage=6